श्रीलंका वर्सेस अफगानिस्तान के तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का टेलीकास्ट
श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले 3 मैचों की टी्20ई सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसका आखिरी मुकाबला 21 फरवरी 2024 को हो रहा है। इसमें श्रीलंका की कमान वानिंदु हसरंगा के पास है। वहीं अफगानिस्तान की कप्तानी इब्राहिम जादरान कर रहे हैं।
श्रीलंका vs अफगानिस्तान लाइव टेलिकास्ट
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 21 फरवरी 2024 को हो रहा है। मैच का आयोजन श्रीलंका के दंबुला स्टेडियम में किया जा रहा है। इस मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है।
इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर इब्राहिम जादरान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को मात देकर इस दौरे का सुखद अंत करने का सोचेगी।
SL vs AFG Head to Head in T20i: कौन किसपर भारी?
टी20 में श्रीलंका और अफगानिस्तान 6 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. इन 6 मैचों में से श्रीलंका ने 4 जीते हैं जबकि अफगानिस्तान 2 मौकों पर विजयी हुआ है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 19 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था। इसमें श्रीलंकाई टीम को 70 रनों से जीत मिली थी। टीम के लिए कप्तान हरसंगा ने बल्लेबाजी से कमाल किया था।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा? ( SL vs AFG 3rd T20 Match Date)
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 23 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
श्रीलंका-अफगानिस्तान तीसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा? (SL vs AFG 3rd T20 Match Venue)
मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान श्रीलंका टीम के बीच तीसरा टी20 श्रीलंका के दंबुला स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक कब शुरू होगा श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मुकाबला? (SL vs AFG 3rd T20 Match IST Timing)
श्रीलंका-अफगानिस्तान तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा।
श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को भारत में टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (SL vs AFG 3rd T20 Live Telecast On TV In India)
श्रीलंका और मेजबान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 मुकाबले का भारत में टीवी पर प्रसारण सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा।
श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (SL vs AFG T20I Match Live Streaming)
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited