PAK vs USA: सुपर ओवर में पाकिस्तान की जमकर हुई फजीहत, यूएसए ने 12 गेंदों में ऐसे पलटी बाजी, देखें VIDEO
PAK vs USA Super over Highlights: पाकिस्तान और यूएसए के बीच खेले गए मैच में 40 ओवर की समाप्ति के बाद किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। एशियाई दिग्गजों ने सुपर ओवर में 19 रनों का पीछा करते हुए एक ओवर में केवल 13 रन बनाए, जिससे गेम 5 रन से हार गया।
पाकिस्तान बनाम यूएसए (फोटो- AP/ICC)
PAK vs USA Super over Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में पाकिस्तान की टीम बड़े उलटफेर का शिकार हो गई। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को यूएसए ने रोमांचक तरीके से मात दे दी। मैच में 40 ओवर की समाप्ति के बाद किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी ऐसे में विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ। एशियाई दिग्गजों ने सुपर ओवर में 19 रनों का पीछा करते हुए एक ओवर में केवल 13 रन बनाए, जिससे गेम 5 रन से हार गया। पाकिस्तान पर जीत का मतलब है कि यूएसए अब अपने शुरुआती दो मैचों में अपराजित है। आइए जानते हैं कि सुपर ओवर में पाकिस्तान की फजीहत कैसे हुई।
सुपर ओवर में अमेरिका के लिए पारी का आगाज करने एरोन जोंस और हरमीत सिंह ने की। सुपर ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद आमिर के खिलाफ एरोन जोंस ने चौका जड़कर शुरुआत की। इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन मिड ऑन की दिशा में खेलकर भाग लिए। तीसरी सटीक यॉर्कर पर जोंस ने बचाव करते हुए एक रन पूरा कर लिया। चौथी गेंद बांए हाथ के हरमीत के सामने आमिर ने व्हॉइड फेंकी और एक रन बाई के रूप में भी अमेरिकी टीम के प्लेयर्स ने लिए।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग
इस ओवर की चौथी गेंद पर जोंस फुलटॉस का फायदा नहीं उठा सके और एक रन लेकर स्कोर को 10 रन तक पहुंचा दिया। पांचवीं गेंद फिर से आमिर ने व्हाइट फेंक दी और एक रन फिर बाई के रूप में मिल गया और स्कोर 12 तक 4 गेंद में पहुंच गया। पांचवीं गेंद को जोंस ने कवर की दिशा में भेजा और तेजी से भागकर 2 रन ले लिए और स्कोर 14 रन हो गया। छठी गेंद आमिर ने फिर व्हाइड फेंक दी और इसी बीच ओवर थ्रो की वजह से तीन रन अमेरिका को मिल गया और स्कोर 17 रन हो गया। इसमें पाकिस्तान की बेहद निराशाजनक फील्डिंग देखी गई। आखिरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में गेंद को भेजकर जोंस ने दो रन लेने की कोशिश की और दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। अमेरिका ने सुपर ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए।
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी में भी किया निराश
पाकिस्तान के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने फखर जमां और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी उतरी। वहीं अमेरिका के लिए गेंदबाजी सौरभ नेत्रवलकर ने की। पहली गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिसे बाहर आकर खेलने की इफ्तिखार ने कोशिश की और चूक गए। दूसरी गेंद पर गेंद शॉर्ट रह गई जिसे मिड विकेट की दिशा में इफ्तिखार ने चौके के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद व्हाइड डाल दी और एक रन का इजाफा पाकिस्तान के स्कोर में हो गया। तीसरी गेंद पर इफ्तिखार ने मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन नीतीश कुमार ने शानदार कैच लपक लिया और इफ्तिखार को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। 3 गेंद में पाकिस्तान को 14 रन बनाने थे।
बाद में शादाब खान बल्लेबाजी करने आए सौरभ ने व्हाइड यॉर्कर डालने की कोशिश की और अंपायर ने उसे व्हाइड करार दिया। चौथी गेंद शादाब के पैर में लगकर थर्ड मैन की दिशा में चौके के लिए चली गई। 2 गेंद में पाकिस्तान को 9 रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर शादाब ने गेंद को सीधे बल्ले से खेला और दो रन भाग लिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए 7 रन बनाने थे और दूसरे सुपर ओवर के लिए 6 रन लेकिन सौरभ नेत्रवलकर ने आखिरी गेंद पर कवर की दिशा में शादाब ने खेला और एक रन ले सके और अमेरिका ने पाकिस्तान को 5 रन के अंतर से मात दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited