Video: बाउंसर से बचने के चक्कर में क्रीज पर गिरा पाकिस्तान का वजनी खिलाड़ी, अजीबोगरीब तरीके से आउट
Azam Khan falls on Ground: अपने वजनी शरीर के लिए फेमस पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आजम खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आजम खान फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं जहां पर उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है।
आजम खान (फोटो- X)
Azam Khan falls on Ground: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, टी20 लीग में उनका अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए ज्यादा रन नहीं बनाने वाले बल्लेबाज को शुक्रवार को अजीबोगरीब तरीके से आउट होना पड़ा। जिसका वीडियो भी सामने आया है और उनकी हर तरफ जमकर फजीहत होती जा रही है।
आजम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ मैच में वॉरियर्स के लिए नंबर 5 बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे। वह आखिरी सात गेंदों में सिर्फ पांच रन ही बना पाए। शुरुआती संघर्ष के बाद उन्होंने शमर स्प्रिंगर के खिलाफ चौका लगाकर लय वापस लाने की कोशिश की।हालांकि, गेंदबाजों ने अगली ही गेंद पर बाउंसर से जवाब दिया। आजम ने गेंद को लेग-साइड की तरफ खींचने की कोशिश की, लेकिन गेंद से संपर्क नहीं हो पाया।
जमीन पर गिरे और आउट हो गए आजम खानबाउंसर गेंद सीधे आजम खान की गर्दन पर लगी और वह अपना संतुलन बनाए नहीं रख पाए और जमीन पर गिर पड़े। जैसे ही बाउंसर ने उन्हें क्रीज पर गिराया, उनका बल्ला भी स्टंप से टकराया, जिससे उनकी पारी खत्म हो गई। आजम अपनी गर्दन पकड़कर जमीन पर गिर पड़े, जबकि दूसरी टीम ने उनकी जांच की। टीम के फिजियो को भी उनकी जांच के लिए मैदान पर आना पड़ा।
आजम के आउट होने के बाद वॉरियर्स का स्कोर 12वें ओवर में 77/4 हो गया, जब वे 169 रनों का पीछा कर रहे थे। मैच का अंत निर्णायक मोड़ पर हुआ, क्योंकि गुयाना की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। रोमारियो शेफर्ड और ड्वेन प्रीटोरियस के कैमियो ने टीम को 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited