'हेलो गौतम, चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना' IND vs SL टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने नए हेड कोच को दिया इमोशनल मैसेज
Rahul Dravid message to Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ टी2 सीरीज की शुरुआत से पहले अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर को एक खास संदेश भेजा है। जिसे सुनकर गौतम गंभीर भी काफी इमोशनल हो गए हैं।
द्रविड़ गंभीर (फोटो- BCCI/X)
Rahul Dravid message to Gautam Gambhir: 27 जुलाई को भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी, क्योंकि भारत अपना पहला मैच मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेलेगा। टीम पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले टी20आई में श्रीलंका से भिड़ेगी। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली, जिन्होंने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जीत दिलाने के बाद इस भूमिका से बाहर हो गए हैं। ऐसे में गौतम गंभीर के कोच के रुप में पहले टास्क से पहले द्रविड़ ने गंभीर को एक खास संदेश दिया है जिसे सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर को उन चुनौतियों से निपटने के लिए एक विशेष संदेश दिया है जिनका उन्हें सामना करना पड़ सकता है। द्रविड़ के संदेश से गंभीर भी भावुक हो गए। इसमें में गंभीर के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हैं और इससे कैसे निपटना है ये भी बताते हैं।
द्रविड़ को गंभीर पर पूरा भरोसा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो एक्स पर जारी किया है, जिसमें द्रविड़ ने कहा कि - 'भारतीय क्रिकेट टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश: सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे।
भले ही यह आपके लिए मुश्किल हो, लेकिन मुस्कुराइए। जो कुछ भी होगा, वह लोगों को चौंका देगा।’
गंभीर ने जताया आभार
द्रविड़ के इस संदेश में गंभीर के चेहरे पर मुस्कान ला दी। गंभीर इस संदेश के लिए द्रविड़ का आभार व्यक्त करते समय भावुक लग रही थे।गंभीर ने कहा कि 'मैं आमतौर पर बहुत भावुक नहीं होता लेकिन इस संदेश ने वास्तव में मुझे बहुत भावुक कर दिया है। यह दिल को छूने वाला संदेश है।मैं एक महान व्यक्ति का उत्तराधिकारी हूं और उम्मीद है कि मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उम्मीद है कि मैं पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपना काम करूंगा। मुझे आशा है कि मैं पूरे देश और विशेषकर उस व्यक्ति राहुल भाई को गौरवान्वित करूंगा जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना है।'
द्रविड़ ने दिए ये टिप्स
द्रविड़ को पूरा विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में गंभीर का कभी हार नहीं मानने का जज्बा कोच के रूप में भी दिखाई देगा।उन्होंने कहा कि 'आपके साथी खिलाड़ी के तौर पर मैंने आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देखा है। बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में आपका साथी होने के कारण मैंने आपकी दृढ़ता और कभी हार न मानने का जज्बा देखा है। आईपीएल के कई सत्र में मैंने आपकी जीत की इच्छाशक्ति, युवा खिलाड़ियों की मदद और मैदान पर अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की आपकी इच्छा देखी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited