Video: पिता के आरोपों के बीच जडेजा ने पत्नी रिवाबा पर लुटाया प्यार, दिया ये खास तोहफा

Ravindra Jadeja POTM Award: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच पत्नी रिवाबा का एक बार फिर से साथ दिया है। जडेजा को राजकोट टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसे पाने के बाद उन्होंने रिवाबा पर प्यार लुटाया है।

रवींद्र जडेजा रिवाबा जडेजा (फोटो- Instagram)

Ravindra Jadeja POTM Award: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके चलते धाकड़ खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जडेजा को जैसे ही ये अवॉर्ड मिला तो उन्होंने इसे किसी ओर को नहीं बल्कि अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित कर दिया। बता दें कि हाल ही में जडेजा के पिता ने अपनी बहू रिवाबा पर जाटू-टोना करने और उनके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया था। ऐसे में जडेजा का ये बयान उनके पिता को करारा जवाब माना जा रहा है।

जडेजा को पहली पारी में महत्वपूर्ण शतक और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के बाद जडेजा एक टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। जडेजा के अलावा मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का भी खास योगदान रहा। रोहित ने शतक जड़ा वहीं यशस्वी ने तो डबल सेंचुरी लगा दी।

जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया अवॉर्ड

End Of Feed