Video: ऋषभ पंत बने 'खबरी' दूसरी टीम के हडल में घुसकर ऐसे निकाली जानकारी

Rishabh Pant funny video in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का मजेदार वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कभी भी नहीं रोक पाएंगे।

ऋषभ पंत (फोटो- BCCI)

Rishabh Pant funny video in Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के अलावा अपने मस्ती वाले अंदाज के लिए भी हर तरफ जाने जाते हैं। ऋषभ पंत फिलहाल दलीप ट्रॉफी 2024 में भाग ले रहे हैं जहां पर उनकी टेस्ट टीम में वापसी पर निगाहें हैं हालांकि इसका उन पर ज्यादा दबाव नहीं दिख रहा है और वे मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इसका एक और वीडियो सामने आया है।

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व कर रहे पंत को इंडिया ए की टीम हडल में देखा गया, जिसका नेतृत्व शुभमन गिल कर रहे थे। चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले कप्तान अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे थे, हालांकि पंत भी अपनी विपक्षी टीम के साथ टीम हडल में शामिल हो गए।

दूसरी टीम को हडल में घुसे पंत

बीसीसीआई के घरेलू आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस मजेदार घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें नीली जर्सी पहने ऋषभ पंत को इंडिया ए के खिलाड़ियों ने घेर लिया, जो पूरी तरह से सफेद कपड़े पहने हुए थे। एक बार जब टीम हडल खत्म हो गई और खिलाड़ी अपने-अपने स्थान पर जाने के लिए मैदान पर आ गए, तो पंत आउटफील्ड से बाहर चले गए और आवेश खान के साथ एक मजाक करने के बाद डगआउट में लौट आए।

End Of Feed