VIDEO: रोहित शर्मा ने छोड़ा लप्पू सा कैच, इतिहास रचने से चूक गए अक्षर पटेल
Rohit Sharma dropped Catch: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी फील्डिंग से सभी को निराश किया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसके बाद अक्षर पटेल इतिहास रचने से चूक गए हैं।

रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच (फोटो- X)
Rohit Sharma dropped Catch: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की और लगातार विकेट लेते हुए आधी टीम को पवेलियन की ओर भेज दिया। हालांकि मैच का सबसे चर्चित पल था अक्षर पटेल का हैट्रिक का मौका गंवाना। अक्षर पटेल टूर्नामेंट के इतिहास में पहले स्पिनर बनने के करीब थे, जो हैट्रिक लेता, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के हाथ से स्लिप में आसान कैच ड्रॉप हो गया। जिसके बाद वे जमकर ट्रोल भी होने लग गए।
मैच के नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर ने तुरंत असर दिखाया और उन्होंने तनजिद हसन (25 रन) और मुशफिकुर रहमान (0 रन) को आउट किया। दोनों विकेट एक जैसे थे, जहां बल्लेबाजों ने गेंद को एज किया और केएल राहुल ने कैच पकड़ा। इसके बाद जाकर अली ने भी अपनी पहली गेंद पर एज किया, लेकिन रोहित शर्मा ने स्लिप में आसान कैच ड्रॉप कर दिया। इस गलती पर रोहित खुद पर बहुत नाराज दिखे और उन्होंने जमीन पर हाथ मारकर अपना फ्रस्ट्रेशन जाहिर किया। बाद में उन्होंने अक्षर से माफी भी मांगी।चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक केवल वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने हैट्रिक लिया है। उन्होंने यह कारनामा 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में किया था।
हार्दिक पांड्या ने भी छोड़ा कैच
बांग्लादेश की पारी में तौहिद हृदोय को भी दूसरा मौका मिला, जब हार्दिक पंड्या ने 20वें ओवर में मिड-ऑफ पर उनका कैच ड्रॉप किया। 22वें ओवर में केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी पर जाकर अली को स्टंपिंग का मौका गंवा दिया।भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग ने बांग्लादेश को पूरे मैच में दबाव में रखा, लेकिन अक्षर पटेल का हैट्रिक चांस गंवाना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। अब देखना होगा कि भारत इस शानदार शुरुआत को आगे कैसे बढ़ाता है।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया। मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने अपने-अपने पहले ओवर में विकेट लेकर बांग्लादेश को शुरुआती ओवरों में ही दबाव में डाल दिया। साथ ही, अक्षर पटेल के शानदार पहले ओवर ने बांग्लादेश को पहले पावरप्ले में ही 5 विकेट पर 39 रन तक सीमित कर दिया। हालांकि इसके बाद जाकिर अली और तौहिद हृदोय ने पारी को संभाल लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match (27 March 2025), SRH vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Gianst, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में लखनऊ ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन निकले सबसे आगे , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

SRH vs LSG Highlights: पंत की 'पलटन' को आईपीएल 2025 में मिली पहली जीत, हैदराबाद को उनके घर में घुसकर रौंदा

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited