Video: ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित ने खाई पिच की घास, मैदान पर गाड़ा झंडा

Rohit Sharma eats Barbados Pitch: रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद केंसिंग्टन ओवल का एक हिस्सा अपने साथ ले जाने का फैसला किया।उन्हें बारबाडोस की पिच पर थोड़ी घास खाते हुए देखा गया था। रोहित यहीं नहीं रुके उन्होंने बाद में बारबाडोस के मैदान पर भार का झंडा भी गाढ़ा इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने खाई पिच (फोटो- BCCI/X)

Rohit Sharma eats Barbados Pitch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीका को 7 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने 11 साल बाद आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने भारत के तीसरे कप्तान बन गए जिन्होंने देश को आईसीसी ट्रॉफी जिताई हो। इस जीत के बाद रोहित अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने बारबाडोस की पिच की घास को खा लिया।

रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद केंसिंग्टन ओवल का एक हिस्सा अपने साथ ले जाने का फैसला किया।उन्हें बारबाडोस की पिच पर थोड़ी घास खाते हुए देखा गया था। रोहित यहीं नहीं रुके उन्होंने बाद में बारबाडोस के मैदान पर भार का झंडा भी गाढ़ा इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।

रोहित ने दिया पिच को सम्मान

जीत के बाद ICC ने रविवार को रोहित का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय कप्तान को उस ट्रैक पर दिखाया गया, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित जीत की पटकथा लिखी थी। इसमें रोहित को पिच पर घास के कुछ टुकड़े खाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने जाने से पहले ट्रैक को थपथपाया और उसका सम्मान किया। वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे मैदान पर तिरंगा गाढ़ रहे हैं।

End Of Feed