Video: 'गली क्रिकेट खेल रहा है क्या..' सही से फील्डिंग नहीं कर रहे यशस्वी की रोहित ने लगा दी क्लास
Rohit Sharma lashes out at Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हमेशा अपने स्टंप माइक पर बोली गई बातों के लिए चर्चाओं में रहते हैं इसी कड़ी में मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में भी रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल (फोटो- AP)
Rohit Sharma lashes out at Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से मस्ती के मूड में नजर आए। मेलबर्न टेस्ट में पहले सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के पास ज्यादा मौके नहीं थे और ऐसे में कप्तान पहले से ही निराश दिखाई दे रहे थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को रोहित की आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने सिली पॉइंट पर फील्डिंग करते समय बेसिक्स सही से नहीं किए।
स्टीव स्मिथ ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक ठोस डिफेंसिव शॉट खेला, हालांकि, जायसवाल अंत तक नीचे नहीं रहे और स्मिथ के शॉट पूरा करने से पहले ही कूद गए, जिससे रोहित परेशान हो गए। कप्तान ने जायसवाल से पूछा, "गली क्रिकेट खेल रहा है क्या," और फिर उन्हें शॉट खेले जाने तक नीचे रहने का आदेश दिया।
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
इस बीच, सैम कोंस्टास ने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक बनाया, जबकि उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन के 72 रन पर आउट होने से पहले मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ठोस साझेदारी की। लाबुशेन के विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 237-2 से 245-5 पर सिमट गई। शानदार वापसी के पीछे फिर से जप्रीत बुमराह का हाथ था, जिन्होंने ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श के विकेट लिए।
भारत के लिए जीत जरूरी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में अभी भी बना हुआ है। अगर टीम इस मैच में हार जाती है तो उसके लिए फाइनल की रेस काफी मुश्किल हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs AUS 4th test: डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने खोला जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी का राज
IND vs AUS: डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने मेलबर्न में रवि शास्त्री को दिलाई पूर्व भारतीय स्टार की याद
टीम इंडिया को हो रहा है गलती का अहसास, अब अभिषेक नायर ने कहा रोहित से ओपनिंग...
खास शतकः जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट ने मैच रेफरी के रूप में 100 टेस्ट पूरे किए
IND W vs WI W 3rd ODI Preview: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे महिला वनडे मैच में भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited