Watch: रोहित शर्मा ने उतारी विराट कोहली के फेवरेट सेलिब्रेशन की नकल, फैंस हुए गदगद
Rohit Sharma mimics Virat Kohli: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसमें वे चेज मास्टर विराट कोहली के सेलिब्रेशन की नकल उतार रहे हैं।
रोहित शर्मा विराट कोहली (फोटो- Twitter)
Rohit Sharma mimics Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑन फील्ड पर अपने जोश और विकेट के बाद शानदार सेलिब्रेशन के लिए हर तरफ जानें जाते हैं। कोहली कई बार तो गेंदबाज से भी ज्यादा खुशी से सेलिब्रेट करते हैं। उनके इस अंदाज को खुद कप्तान रोहित शर्मा भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं।
जब भारत खेल रहा होता है और भारत मैदान पर होता है, तो कोहली अक्सर वह व्यक्ति होते हैं जो मैदान पर अपनी मजाकिया हरकतों, विपक्षी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक और मैदान पर जोशीले जश्न के कारण प्रशंसकों और टीवी कैमरों का सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करते हैं, जिससे जाहिर तौर पर उत्साह बढ़ता है। उनके इसी सेलिब्रेशन की रोहित शर्मा ने नकल उतारी है। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
रोहित ने उतारी विराट को नकल
जियो सिनेमा पर रेड कार्पेट शो में बीसीसीआई अवार्ड्स के दौरान, भारतीय कप्तान को टीम के विकेट लेने के बाद कोहली के जश्न को दोबारा दिखाने के लिए कहा गया। पूर्व भारतीय कप्तान की रोहित की मिमिक्री ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का ध्यान खींचा और वीडियो क्लिप पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई।
धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट की भी उतारी गई नकल
इसी स्थिति में, भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी यही काम करने के लिए कहा गया। इस यात्रा में रोहित शर्मा के पुल शॉट, सूर्यकुमार यादव के सुपला शॉट, एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट, जसप्रीत बुमरा की गेंदबाजी एक्शन, शुबमन गिल के झुकने का इशारा और केएल राहुल के शतक के जश्न की भी नकल उतारी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited