IPL 2024, RR vs DC LIVE Telecast: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज के मैच सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

आईपीएल के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्य और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स।
  • जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत का इंतजार।

आईपीएल के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान और दिल्ली दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि एक टीम को पहली जीत का इंतजार है, जबकि दूसरी टीम को जीत की लय बरकरार रखना है। राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन में अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी।

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स मुकाबले से हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 0 अंक के साथ नीचे दूसरे नंबर पर यानी 9वें नंबर पर है।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कब खेला जाएगा? (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Match Date)

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 28 मार्च 2024 यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

End Of Feed