Video: मोहब्बत की इमारत का दीदार करने पत्नी संग आगरा पहुंचे सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar visits Taj Mahal: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी संग मोहब्बद की इमारत माने जाने वाले ताज महल का दीदार करने आगरा पहुंचे। उनके आगमन पर जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसका वीडियो सामने आ गया है। ये हर तरफ जमकर वायरल भी हो रहा है। इसमें कपल साथ खुश नजर आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर (फोटो- X)

Sachin Tendulkar visits Taj Mahal: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद अपनी पत्नी अंजलि के साथ ताज महल का दीदार किया। भारतीय दिग्गज सबसे पसंदीदा खेल हस्तियों में से एक बने हुए हैं और उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं।

तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने कड़ी सुरक्षा में प्यार के प्रतीक का दीदार किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसकों को उनके आसपास जाने से रोक दिया था। हालांकि, जब दोनों ताज के सामने तस्वीरें क्लिक कर रहे थे, तो प्रशंसकों ने अपने हीरो के नाम के नारे लगाए। मास्टर ब्लास्टर ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए हाथ भी हिलाया।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed