Video: 'स्पाइडर कैम' के साथ उड़कर आया बेस्ट फील्डर का मेडल, जडेजा ने अय्यर को थमाया

Shreyas Iyer gets best fielder medal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में शानदार फील्डिंग करने वाले श्रेयस अय्यर को मेडल दिया गया है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (फोटो- BCCI Twitter)

Shreyas Iyer gets best fielder medal: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात दे दी। इसी के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई। मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग कुछ खास नहीं रही। टीम ने तीन कैच छोड़े। हालांकि कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके आधार पर बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया।

वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने मैच के दौरान मैदान पर शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए एक मेडल देने की प्रथा शुरू की है। बोर्ड द्वारा हर बार मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में इसे दिया जाता है। लेकिन इस बार फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने कुछ अलग करने का सोचा।

स्पाइडर कैम के द्वारा दिया गया मेडल

बीसीसीआई के फील्डिंग कोच ने मैच के बाद पहले विराट कोहली और सिराज की तारीफ की वहीं बाद में उन्होंने बेस्ट फील्डर के विजेता का ऐलान किया। वे इसके लिए सभी खिलाड़ियों को मैदान की ओर ले गए। जिसके बाद मेडल स्पाइडर कैम के साथ उड़ते हुए नीचे आया। इसके साथ श्रेयस अय्यर की एक फोटो भी थी।

मेडल को देखते ही सारे खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। वहीं पिछली बार के विजेता रवींद्र जडेजा ने इसे तुरंत श्रेयस अय्यर के गले में पहना दिया। कुलदीप यादव ने अय्यर के फोटो वाली तख्ती भी धाकड़ बल्लेबाज को पहना दी।

डेवोन कॉन्वे का पकड़ा था कैच

भारतीय स्टार श्रेयस अय्यर ने मैच में फील्डिंग का शानदार नजारा पेश किया। वे पूरे टाइम एक्टिव थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे को आउट करने के लिए नीचे झुककर एक शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। इसे देखकर कप्तान रोहित भी काफी खुश नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited