Video 'मैं रनों का अंबार लगाना चाहती हूं.. शतकवीर प्रतिका रावल ने बताया अपना लक्ष्य, स्मृति मंधाना भी रही साथ
Smriti Mandhana Pratika Rawal interview: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन खास रहा है। टीम की तरफ से प्रतिका रावल ने तीनों ही मैचों में कमाल किया और कप्तान स्मृति मंधाना भी स्टार रही। इन दोनों का एक इंटरव्यू सामने आया है।
स्मृति मंधाना प्रतिका रावल (फोटो- BCCI)
Smriti Mandhana Pratika Rawal interview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज को भी मात दे दी थी। ऐसे में इसके बाद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही युवा सितारा प्रतिका रावल काफी खुश हैं। इन दोनों का एक इंटरव्यू बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया गया है जिसे खुब पसंद किया जा रहा है।
स्मृति मंधाना का मानना है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में 3 . 0 से मिली जीत इस साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिये शानदार है और उनकी टीम को इस साल को वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा ।महिला वनडे विश्व कप इस साल भारत में होना है और मंधाना का मानना है कि लगातार छह वनडे जीतने के बाद अब उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है।
विश्व कप के साल में मिली जीत खास- स्मृति मंधाना
बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में स्मृति ने कहा कि 'विश्व कप वाले साल में 3 . 0 से मिली जीत खास है । हमें इस लय को कायम रखते हुए इस साल को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा।'मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के बीच पहले विकेटके लिये 233 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 435 रन बनाकर 304 रन से जीत दर्ज की ।मंधाना ने कहा ,‘‘मैं खुलकर बल्लेबाजी करना चाहती थी । मैने डगआउट में भी कहा था कि मैं अपने शॉट्स खेलूंगी क्योंकि हर बार ऐसा खेलने का मौका नहीं मिल पाता ।’
प्रतिका रावल ने बताया अपना लक्ष्य
वहीं रावल ने स्वीकार किया कि शतक के करीब पहुंचने पर वह थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन शतक पूरा होते ही तेजी से बल्लेबाजी की ।उन्होंने कहा कि‘‘ मैं हमेशा रनों का अंबार लगाना चाहती हूं और देश के लिये खेलते समय ऐसा कर पाना गर्व की बात है । 70 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा संभलकर खेल रही थी लेकिन शतक पूरा होते ही मैने खुलकर खेलना शुरू किया ।’’ बता दें कि शफाली वर्मा की जगह टीम में आई प्रतिका लगातार मौके भुना रही है और वे वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी जगह पा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Vidarbha vs Maharashtra Semi Final 2, विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्कोर: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी महाराष्ट्र टीम
अश्विन ने बताई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत की हार की वजह, हेड नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर
EXPLAINED: सफेद कोट क्यों पहनते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता? जानें क्या है इसका महत्व
रोहित के रणजी ट्रॉफी खेलने पर सस्पेंस बरकरार, इस दिन होगा मुंबई की टीम का ऐलान
Vijay Hazare Semifinal Live Streaming: कब और कहां देखें विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच विजय हजारे का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited