Video 'मैं रनों का अंबार लगाना चाहती हूं.. शतकवीर प्रतिका रावल ने बताया अपना लक्ष्य, स्मृति मंधाना भी रही साथ

Smriti Mandhana Pratika Rawal interview: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन खास रहा है। टीम की तरफ से प्रतिका रावल ने तीनों ही मैचों में कमाल किया और कप्तान स्मृति मंधाना भी स्टार रही। इन दोनों का एक इंटरव्यू सामने आया है।

स्मृति मंधाना प्रतिका रावल (फोटो- BCCI)

Smriti Mandhana Pratika Rawal interview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया है। इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज को भी मात दे दी थी। ऐसे में इसके बाद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही युवा सितारा प्रतिका रावल काफी खुश हैं। इन दोनों का एक इंटरव्यू बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया गया है जिसे खुब पसंद किया जा रहा है।

स्मृति मंधाना का मानना है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में 3 . 0 से मिली जीत इस साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिये शानदार है और उनकी टीम को इस साल को वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा ।महिला वनडे विश्व कप इस साल भारत में होना है और मंधाना का मानना है कि लगातार छह वनडे जीतने के बाद अब उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है।

विश्व कप के साल में मिली जीत खास- स्मृति मंधाना

बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में स्मृति ने कहा कि 'विश्व कप वाले साल में 3 . 0 से मिली जीत खास है । हमें इस लय को कायम रखते हुए इस साल को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा।'मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के बीच पहले विकेटके लिये 233 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 435 रन बनाकर 304 रन से जीत दर्ज की ।मंधाना ने कहा ,‘‘मैं खुलकर बल्लेबाजी करना चाहती थी । मैने डगआउट में भी कहा था कि मैं अपने शॉट्स खेलूंगी क्योंकि हर बार ऐसा खेलने का मौका नहीं मिल पाता ।’

End Of Feed