Video: सूर्या को मिला मैच विनिंग कैच लपकने का तोहफा, जय शाह ने पहनाया खास मेडल

Suryakumar Yadav Medal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने अपनी स्कील का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक शानदार कैच पकड़़ा जिससे मैच का रुख बदल गया। सूर्या को इस कैच के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच के मेडल से नवाजा गया है।

सूर्यकुमार यादव (फोटो- Screengrab/ BCCI)

Suryakumar Yadav Medal: वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द.अफ्रीका को 7 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने 11 साल बाद आखिरकार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस जीत में जहां विराट की पारी का खास योगदान रहा वहीं दूसरी ओर सू्र्यकुमार यादव ने भी अपनी फील्डिंग से सभी का दिल जीत लिया। सूर्या ने मुश्किल घड़ी में एक शानदार कैच लपका जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा खुद तोहफा दिया गया है।

दरअसल पिछले विश्न कप की तरह इस बार भी भारत के फील्डिंग कोच द्वार हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल दिया जा रहा है। इसे देने के लिए अब तक तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स समेत कई दिग्गज आ चुके हैं। फाइनल में जीत के बाद इस मेडल को देने की जिम्मेदारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह को दी गई। जय शाह ने सूर्यकुमार यादव को अंतिम ओवर में उनके 'विश्व कप विजयी' कैच के लिए पदक प्रदान किया।

सूर्या का शानदार कैच

जय शाह ने सूर्यकुमार को पदक प्रदान किया, जो पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उत्साहित थे और उन्होंने अपने विश्व कप पदक के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ फील्डर का मेडल भी दिखाया। सूर्यकुमार के कैच की तुलना 1983 विश्व कप जीत में कपिल देव के कैच से की गई। दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे। डेविड मिलर के क्रीज पर होने से प्रोटियाज मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते थे। मिलर ने पहली गेंद लॉन्ग-ऑफ की ओर खेली। जैसे ही गेंद हवा में गई, सभी के दिल दहल गए, लेकिन शांत और संयमित सूर्यकुमार ने लॉन्ग-ऑफ बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। इस कैच ने देश को एक और खिताब दिला दिया।

End Of Feed