Video:ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से की मुलाकात
Team India reaches Canberra: प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ प्रेक्टिस मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंच गई है। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री एंथनी अलाबानिज से मुलाकात की। इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें सारे खिलाड़ी खुश नजर आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम से मिलते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री (फोटो- X)
Team India reaches Canberra: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में दूसरे टेस्ट के लिए पहुंचने पर खिलाड़ी बहुत ही शांत और आरामदेह मूड में दिखे। भारतीय टीम ने अपनी ट्रैवलिंग किट पहनी हुई थी और एयरपोर्ट लुक में स्टाइलिश और आरामदायक दिख रही थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की जिसका वीडियो भी सामने आया है। टीम को 6 दिसंबर 2024 से एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है।
एडिलेड में खेला जाने वाला मैच पिंक बॉल से होने वाला है
भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में अच्छा रिकॉर्ड बनाया है, हालांकि उन्होंने इसे बहुत ज़्यादा नहीं खेला है। भारत ने चार मैच खेले हैं और उनमें से तीन जीते हैं। हालाँकि, पिंक बॉल टेस्ट में भारत की एकमात्र हार 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी। भारत टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे कम स्कोर पर सिर्फ़ 36 रन पर ढेर हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था। इस बीच, भारत ने घरेलू मैदान पर तीन पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी की और बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सभी में जीत हासिल की।
प्रधानमंत्री से की मुलाकात
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की।ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि 'इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी।'
जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बानीज से भी मुलाकात की। क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक हिस्सा है।अल्बानीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।
सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम
भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की जीत दर्ज की। वे पर्थ के किले को भेदने में सफल रहे और ऐसा करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited