VIRAL VIDEO: इस तरह किसी बल्लेबाज को आउट होते नहीं देखा होगा, इंग्लैंड में हुई अजीब घटना

Viral Video of Strange batsman dismissal: क्रिकेट की दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। कभी गेंदबाज, कभी बल्लेबाज तो कभी फील्डर कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि सोशल मीडिया पर देखते-देखते उन घटनाओं के वीडियो वायरल होने लगते हैं। ताजा वीडियो इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट का है जिसमें एक बल्लेबाज बेहद अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ।

अनोखे अंदाज में आउट हुआ बल्लेबाज (Screenshot)

Cricket viral video: इंग्लैंड में इन दिनों प्रतिष्ठित काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप के मैच चल रहे हैं और वहां से कई दिलचस्प वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। कभी शानदार प्रदर्शन के, तो कभी कुछ अजीबोगरीब वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो चर्चा में है जिसमें एक बल्लेबाज कुछ इस तरह से आउट हुआ, जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। ये बल्लेबाज हैं लुइस किंबर।

संबंधित खबरें

काउंटी चैंपियनशिप में ग्लूस्टरशर और लेस्टरशर क्लब के बीच ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला जा रहा था। लेस्टरशर टीम की पहली पारी में बल्लेबाज लुइस किंबर अच्छी लय में नजर आ रहे थे और 66 गेंदों में 34 रन बना चुके थे। लेकिन प्राइस की एक गेंद पर ना जाने उन्हें अचानक क्या हुआ कि इस बॉल को उन्होंने डिफेंड करने के बाद अपने हाथ में पकड़ लिया जब गेंद बाउंस होकर स्टंप की ओर जा रही थी।

संबंधित खबरें

गेंदबाजों और फील्डरों ने अपील की तो अंपायरों को भी कुछ देर इस पर चर्चा करनी पड़ी। अंत में अंपायरों ने आउट का इशारा दिया और निराश लुइस किंबर को पवेलियन लौटना पड़ा। दिलचस्प बात ये भी है कि, ये विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं गया क्योंकि ये एक बेहद कम देखी जाने वाली घटना थी जो बहुत पुराने क्रिकेट नियम 'Obstructing the fielder' के तहत आता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed