VIDEO: KKR फैन ने बीच मैच में छुपा ली गेंद, और उसके बाद पुलिस ने..

KKR Fan Hide Ball, Viral Video: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश के कारण अहमदाबाद में धुल गया। लेकिन जब बारिश नहीं हो रही थी, तब खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। तभी एक गेंद दर्शकों के बीच गई लेकिन एक फैन ने गेंद छुपा ली। बाद में पुलिस ने उससे गेंद छीनी और उसके बाद का वीडियो आप खुद ही देख लीजिए।

आईपीएल मैच में फैन ने छुपाई गेंद (X)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का वायरल वीडियो
  • फैन ने छुपाई मैच बॉल
  • पुलिसकर्मी ने आकर छीनी बॉल

क्रिकेट फैंस बहुत तरह के होते हैं। ऐसा ही एक फैन सोमवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद था जिसने मैदान में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों द्वारा हिट की गई एक गेंद को छुपा लिया। वो उसको अपने साथ एक टोकन के रूप में ले जाना चाहता था, लेकिन पुलिस वाले ने देख लिया और उससे ना सिर्फ गेंद छीनी बल्कि उसको उस जगह से बाहर भी निकाला।

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में जब-जब बारिश थोड़ी रुकी या मैच से पहले जब खिलाड़ियों ने अभ्यास का प्रयास किया तब कुछ गेंदें दर्शकों के स्टैंड्स में भी गईं। आमतौर पर गेंदें वापस फेंक दी जाती हैं, लेकिन केकेआर की जर्सी पहने इस फैन ने ऐसा नहीं किया। आप खुद ही देखिए वीडियो कि उसके बाद क्या हुआ..

चलिए गेंद तो वापस आ गई लेकिन इस मैदान से एक टीम को बेहद निराश होकर लौटना पड़ा। हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस टीम की जिसको मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद सिर्फ 1 अंक मिला, नतीजतन वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed