मान गए भाईः चेन्नई में उदास CSK फैंस के बीच कुछ ऐसे झूमा लखनऊ टीम का जबरा फैन, देखिए VIRAL VIDEO
Viral Video Of LSG Fan In CSK vs LSG Match: मंगलवार शाम को चेन्नई के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक अनोखा नजारा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। यहां लखनऊ टीम का एक फैन चेन्नई सुपर किंग्स के तमाम फैंस के बीच डांस करता दिखा। उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

लखनऊ के फैन का वीडियो वायरल (X/JioCinema)
- चेन्नई और लखनऊ आईपीएल मैच का वायरल वीडियो
- चेन्नई के फैंस के बीच डांस करता दिखा लखनऊ का फैन
- मुकाबले में लखनऊ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
IPL 2024, CSK vs LSG, Viral Video Of Lucknow Fan: आईपीएल 2024 में मंगलवार रात चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई को मात दी और इस बार सीएसके को घर में शिकस्त मिली। मैच के दौरान तकरीबन पूरा स्टेडियम पीली जर्सी पहने चेन्नई सुपर किंग्स के स्थानीय फैंस से भरा हुआ था, लखनऊ की जर्सी में कुछ ही फैंस ने नजर आए। इसी बीच लखनऊ के एक फैन का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान जब लखनऊ की टीम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) धमाकेदार शतक जड़कर लखनऊ की टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे, तभी कैमरा एक ऐसे दर्शक की ओर घूमा जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
लखनऊ की जर्सी पहना ये फैन तमाम चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के बीच झूमता नजर आया। इस दौरान उसके करीब बैठे सभी सीएसके फैंस उदास नजर आ रहे हैं लेकिन इस फैन पर अपनी पसंदीदा टीम की सफलता का रंग कुछ इस कदर चढ़ा कि वो खुद को झूमने से रोक नहीं सका। यहां देखिए वो वायरल वीडियो..
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत में थोड़ा सा लड़खड़ाई लेकिन एक छोर पर टिके रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा कहर बरपाया कि सब दंग रह गए।
CSK vs LSG Highlights: चेन्नई-लखनऊ रोमांचक मुकाबले का पूरा हाल यहां क्लिक करके जानिए
स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को तीन गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। ये आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे विशाल पारी साबित हुई। इसी के साथ मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 4 दिन के अंदर अपने घर (लखनऊ) में भी हराया और चेन्नई में भी शिकस्त दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट

DC vs PBKS Pitch Report: दिल्ली और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भी जूलियन वेबर ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका

IPL 2025: बेंगलुरु की हार से मुंबई इंडियंस को मिला बूस्टर, टॉप-2 में फिनिश करने का मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited