VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भक्ति मार्ग पर विराट, पत्नी अनुष्का और बच्चों संग पहुंचे प्रेमानंद महाराज के पास
Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj: अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरे देश को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से काफी उम्मीदें रहने वाली है। इस टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली ने अपने परिवार संग वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए हैं।
विराट कोहली प्रेमानंद जी महाराज (फोटो- X)
Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से भक्ति मार्ग पर चलते नजर आ रहे हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है। वीडियो में विराट और अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका और बेटा अकाय भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को प्रेमानंद महाराज के यू ट्यूब चैनल भक्ति मार्ग पर अपलोड किया गया है और इसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में बेटी वामिका और नवजात अकाय के साथ वृंदावन गए थे। इस यात्रा के दौरान वे आश्रम गए और स्वामी प्रेमानंद के दर्शन किए। विराट और अनुष्का का वृंदावन के एक आश्रम में माथा टेकते हुए वीडियो सामने आया। इसी वीडियो में दोनों ने बाबा स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम जाकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। वामिका और अकाय भी विराट और अनुष्का की गोद में बैठे हुए मौजूद थे। वीडियो में हम अनुष्का शर्मा को सबसे ज़्यादा बात करते हुए देख सकते हैं।
अनुष्का और महाराज के बीच हुई बातचीत
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा स्वामी जी से कहती हैं कि 'आप बस मुझे प्रेमभक्ति दे दो' इस पर स्वामीजी ने मुस्कुराते हुए उनकी भक्ति की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें खुशी है कि अपने-अपने करियर में बड़ी ऊँचाइयाँ हासिल करने के बाद भी वे अभी भी भगवान की भक्ति में लीन हैं। हम उन्हें यह कहते हुए भी देख सकते हैं कि धार्मिक भक्ति के मामले में अनुष्का शर्मा का विराट कोहली पर प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND W vs IRE W Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी आयरलैंड, मंधाना के नेतृत्व में उतरी है भारतीय टीम
Tata Mumbai Marathon: पूर्व ओलंपिक चैंपियन मोहम्मद फराह बने मुंबई मैराथन के एम्बेसडर
ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के बाद इस देश में उठी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की मांग
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उठाए कोच गौतम गंभीर पर सवाल, कहा-नहीं हैं सही विकल्प
IND-W vs IRE-W 1st ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited