'ये दोस्ती हम..' IND vs ENG मैच के बाद रोने लगे रोहित, फिर विराट ने पास जाकर जीत लिया दिल, देखें VIDEO

Rohit Sharma crying: इंग्लैंड को हराने के बाद जहां एक तरफ टीम सेलिब्रेट कर रही थी वहीं दूसरी ओर कप्तान अपने आंसूओं को बहने से रोक नहीं पाए और ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रोने लगे। ऐसे में चेज मास्टर विराट कोहली उनके पास गए जिसका वीडियो फैंस द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।

virat rohit dosti

विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो- X)

मुख्य बातें
  • फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
  • रोहित शर्मा हुए इमोशनल
  • कोहली ने पास जाकर जीता दिल

Rohit Sharma crying: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद ये जीत कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी बड़ी थी। ऐसे में एक तरफ जहां टीम सेलिब्रेट कर रही थी वहीं दूसरी ओर कप्तान अपने आंसूओं को बहने से रोक नहीं पाए और ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रोने लगे। ऐसे में चेज मास्टर विराट कोहली उनके पास गए जिसका वीडियो फैंस द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ बड़े दिन अपने साथियों की प्रशंसा करते हुए गर्व से भरे हुए थे। एडिलेड में 2022 के सेमीफाइनल में जोस बटलर की टीम से 10 विकेट से हारने के बाद, भारत थोड़ा दबाव में था। हालांकि, रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और भारत को 68 रन से जीत दिलाई। इस जीत के बाद रोहित एक पल के लिए पुराने जख्मों को याद करने लग गए और इमोशनल हो गए।

कोहली ने की रोहित को हंसाने की कोशिश

इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे विराट कोहली ने भावुक रोहित शर्मा को देखा और उन्हें सांत्वना दी। सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित को थपथपाया और शनिवार को भारत के जीत का मौका मिलने पर कप्तान को बधाई दी। रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे थे और अपने सिर को अपने हाथों में दबाए हुए थे। रोहित कोहली के इस वीडियो को कैमरे ने कैद कर लिया और अब ये जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित ने विराट का किया समर्थन

विश्व कप के फाइनल में टीम के पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बल्ले के खामोशी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,'हम जानते हैं कि वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम ऐसे बड़े मैचों में उनकी अहमियत भी समझते हैं। जब आप 15 साल क्रिकेट खेल चुके हैं तो फॉर्म कोई परेशानी नहीं की वजह नहीं है। संभवत: उसने फाइनल के लिए अपनी पारी बचाकर रखी है।' मौजूदा विश्व कप में विराट कोहली 7 मैच की 7 पारियों में केवल 15 रन लगभग 10 के औसत से बना सके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited