IND vs SL: कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने किया 'बिहू' डांस, देखें VIDEO
Virat Kohli Bihu Dance: चेज मास्टर विराट कोहली हमेशा अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। वे ऐसा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान भी वे कैच लेने के बाद डांस करते नजर आए।
विराट कोहली डांस (फोटो- X)
Virat Kohli Bihu Dance: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मैच के दौरान भारतीय फैंस के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं रही। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने के बाद डांस करते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है जो कि फैंस द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।
मैदान पर अपनी मस्ती भरी हरकतों के लिए मशहूर कोहली कैच पकड़ने के बाद असम का पारंपरिक 'बिहू डांस' करते नजर आए। कोहली ने अक्षर पटेल के ओवर में सदीरा समरविक्रमा का कैच पकड़ा, उस समय बल्लेबाज 14 रन बना चुके थे। इसके बाद कोहली ने सालों पहले आईपीएल में रियान पराग द्वारा किए गए डांस मूव के साथ जश्न मनाया। इसे देखकर डगआउट में बैठे रियान पराग भी जरूर खुश हुए होंगे।
रोहित ने भी किया मनोरंजन
विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मैच के दौरान मस्ती के मूड में दिखे। मैच में वाशिंगटन सुंदर जब दो बार रनअप लेकर अचानक पलट गए तो इसे देखकर रोहित उनके पीछे दौड़े जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो गया। इसके बाद हर किसी के चेहरे पर हंसी आ गई।
भारत को मिली हार
कोलंबो में आयोजित मैच में मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम वाशिंगटन सुंदर की अगुआई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के आगे संघर्ष करती दिखी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हालांकि इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बाद में 34 वर्षीय गेंदबाज जैफ्री वैंडर्से के आगे पूरी टीम ने घुटने टेक दिए। वैंडर्से ने 6 विकेट लेकर टीम की हालत खराब कर दी और भारत को 32 रनों से हार सौंप दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited