Video: पंत ने आसान बॉल पर गंवाया विकेट, विराट कोहली ने पवेलियन लौटते ही लगाई डांट!
Virat Kohli reaction to Pant Wicket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली शनिवार (22 जून) को एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2024 टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के आउट होने से स्पष्ट रूप से निराश थे।
विराट कोहली ऋषभ पंत (फोटो- Screengrab/x)
Virat Kohli reaction to Pant Wicket: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में 50 रनों से मात दे दी। इस मैच में भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए और आसान शॉट खेलकर आउट हो गए। इन्हीं में से एक ऋषभ पंत भी थे जिन्हें अपना विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली से डांट भी खानी पड़ी।
एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2024 टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के आउट होने से विराट कोहली स्पष्ट रुप से काफी निराश दिखाई दिए। धीमी शुरुआत के बाद, पंत शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने 34 रन बनाए और बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रहे थे। हालांकि, पंत को बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में आउट कर दिया। ये लगातार दूसरी बार है जब पंत ऐसे आउट हुए हो।
विराट कोहली ने लगाई डांट
अफगानिस्तान के खिलाफ भी इसी तरह आउट हुए थे, जब उन्होंने 11 गेंदों में 20 रन बनाकर एक अन्य लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड पर लगने के बाद स्टंप के सामने लपकी गई। पंत के आउट होने पर कोहली की निराश प्रतिक्रिया पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बाद में, कोहली को पारी के ब्रेक के दौरान पंत के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। कमेंट्री पैनल में मौजूद संजय मांजरेकर को इस दौरान ये कहते हुए देखा गया कि कोहली पंत को जरूर डांट लगा रहे होंगे और विकेट पर चर्चा कर रहे होंगे।
भारत ने आसानी से जीता मैच
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 196 रन बनाए। टीम ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Vijay Hazare Trophy: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बड़ौदा के खिलाफ रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय
मेंटल स्ट्रैंथ के लिए क्या करते हैं धोनी, क्यों सोशल मीडिया से नहीं है लगाव, कैप्टन कूल ने दिया हर सवाल का जवाब
IND vs AUS 5th Test Playing XI: सिडनी में रोहित खुद को कर सकते हैं ड्रॉप, 5वें टेस्ट में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Team India In 2024: रोहित एंड कंपनी टी20 में बनी चैंपियन तो वनडे में नहीं मिली एक भी जीत, जानें कैसा रहा पूरा साल
IND vs AUS: ऋषभ पंत के बचाव में आए संजय मांजरेकर, आलोचकों को कह दी यह बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited