Video: पंत ने आसान बॉल पर गंवाया विकेट, विराट कोहली ने पवेलियन लौटते ही लगाई डांट!
Virat Kohli reaction to Pant Wicket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली शनिवार (22 जून) को एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2024 टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के आउट होने से स्पष्ट रूप से निराश थे।
विराट कोहली ऋषभ पंत (फोटो- Screengrab/x)
Virat Kohli reaction to Pant Wicket: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में 50 रनों से मात दे दी। इस मैच में भारतीय टीम के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे भुना नहीं पाए और आसान शॉट खेलकर आउट हो गए। इन्हीं में से एक ऋषभ पंत भी थे जिन्हें अपना विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली से डांट भी खानी पड़ी।
एंटीगुआ के सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2024 टी20 विश्व कप सुपर 8 चरण के मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत के आउट होने से विराट कोहली स्पष्ट रुप से काफी निराश दिखाई दिए। धीमी शुरुआत के बाद, पंत शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने 34 रन बनाए और बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रहे थे। हालांकि, पंत को बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में आउट कर दिया। ये लगातार दूसरी बार है जब पंत ऐसे आउट हुए हो।
विराट कोहली ने लगाई डांट
अफगानिस्तान के खिलाफ भी इसी तरह आउट हुए थे, जब उन्होंने 11 गेंदों में 20 रन बनाकर एक अन्य लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड पर लगने के बाद स्टंप के सामने लपकी गई। पंत के आउट होने पर कोहली की निराश प्रतिक्रिया पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बाद में, कोहली को पारी के ब्रेक के दौरान पंत के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। कमेंट्री पैनल में मौजूद संजय मांजरेकर को इस दौरान ये कहते हुए देखा गया कि कोहली पंत को जरूर डांट लगा रहे होंगे और विकेट पर चर्चा कर रहे होंगे।
भारत ने आसानी से जीता मैच
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 196 रन बनाए। टीम ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited