Video: 10वें नंबर की बैटर की तरह..' बुमराह-कोहली ने मिलकर लिए कोंस्टास के मजे, यशस्वी ने भी नहीं छोड़ी कसर
Sam Konstas Targeted: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैच होता है तो खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। कई बार प्लेयर्स एक दूसरे के मजे भी लेते है। ऐसा ही एक नजारा सिडनी टेस्ट मैच में जमकर देखने को मिला जब सैम कोंस्टास कौ टार्गेट किया गया।
बुमराह कोंस्टास (फोटो- AP)
Sam Konstas Targeted: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को शनिवार, 4 जनवरी को सिडनी में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास पर स्लेजिंग करते हुए सुना गया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए सुबह के सत्र में चार विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया और मेहमान टीम को मैच में वापस ला दिया।
बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही जोरदार हमला बोला क्योंकि उन्होंने दूसरे दिन युवा कोंस्टास के साथ मैदान पर अपनी लड़ाई फिर से शुरू की और कोहली एक बार फिर इस पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने एक ओवर से पहले बुमराह से बात की और उन्हें कोंस्टास के शरीर के करीब गेंद डालने का सुझाव दिया ताकि उन्हें आउट करने का मौका मिल सके।
बुमराह-कोहली ने मिलकर लिए मजे
कोहली ने बुमराह की ओर दौड़ते हुए कोंस्टास पर कटाक्ष किया और कहा कि 'हां बुमराह, अब आपका आदमी आ गया है। उसे उसके शरीर के करीब गेंद फेंको, वह आक्रामक शॉट खेल सकता है। उसे आउट करने का मौका है। हमारे पास एक ओवर है, इस मौके का फायदा उठाओ,'
बुमराह ने सुझाव लिया और गेंद को वापस कोंस्टास की ओर फेंका। उन्होंने पहले मौके पर पुल करने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद शरीर पर लग गई। इसके बाद भारत के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने खुद को नहीं रोका और कोंस्टास पर तंज कसा कि वह नंबर 10 बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं।
यशस्वी ने भी लिए मजे
कोहली और बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी कोंस्टास के मजे लिए। जब युवा बल्लेबाज बीट हो रहा था तो यशस्वी पीछे से बोल रहे थे कि क्या हुआ शॉट नहीं लगा रहा क्या कोंस्टास भाई। इसका वीडियो भी हर तरफ वायरल हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया 181 रनों पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम केवल 181 रनों पर ऑलआउट हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 रन की लीड ले ली है। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और लगातार विकेट लेते गए और दबाव बनाकर कंगारुओं की हालत खराब कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited