Video: ढोल नगाड़े सुनते ही बारातियों की तरह नाचे विराट-रोहित, 'बापू' के पतंग काट डांस ने लूट ली महफिल
Team India Wankhede Dance Video: भारतीय टीम मरीन ड्राइव में खुली छत वाली बस में विजय परेड के बाद रात करीब 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के बाद, शर्मा ने विराट कोहली को अपने साथ स्टैंड की ओर खींचा और दोनों ने भांगड़ा किया। इसके बाद बाकि टीम के साथी भी जुड़ गए।
विराट कोहली रोहित शर्मा डांस (फोटो- Screengrab/bcci)
Team India Wankhede Dance Video: को जीतकर ट्रॉफी के साथ अपने देश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का धमाकेदार अंदाज में स्वागत हुआ। देर रात तक चले इस जश्न में क्रिकेटर्स का एक अलग रुप भी देखने को मिला जो कि फैंस को जमकर पसंद आया। दरअसल भारतीय टीम मरीन ड्राइव में खुली छत वाली बस में विजय परेड के बाद रात करीब 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के बाद, शर्मा ने विराट कोहली को अपने साथ स्टैंड की ओर खींचा और दोनों ने भांगड़ा किया। इसके बाद बाकि टीम के साथी भी जुड़ गए।
भारत एक लंबे दिन के बाद गुरुवार देर शाम वानखेड़े स्टेडियम पहुंचा। भारत सुबह-सुबह नई दिल्ली पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। औपचारिकताओं के बाद, भारतीय टीम विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुई और एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट के साथ उनका स्वागत किया गया।
कोहली-रोहित का डांस, अक्षर ने जीता दिल
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के शानदार डांस का एक वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा डांस की शुरुआत करते हैं इसके बाद बाकि खिलाड़ी भी बारातियों की तरह नाचने लगते हैं। इस बीच अक्षर पटेल जिन्हें बापू के नाम से भी जानते हैं उन्होंने पतंग काटते हुए जैसी स्टेप दिखाते हैं जो कि महफिल ही लूट लेती है।
मां तुझे सलाम गाने पर भी किया डांस
भारतीय क्रिकेट टीम ने इसके बाद मां तुझे सलाम गाने पर भी डांस किया। इसमें सारे खिलाड़ी हाथ चौड़े कर खड़े थे और उनकी आंखों में देश के प्रति प्रेम साफ झलक रहा था। इस दौरान चेज मास्टर विराट कोहली ने झंडा कंघो पर पहन रखा था और वे गाने को गाते भी नजर आ रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited