Gautam Gambhir Virat Kohli Interview: कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, देखें VIDEO

Gautam Gambhir Virat Kohli Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के साथ बैठे और कई मुद्दों पर चर्चा की है। इसका वीडियो बीसीसीआई द्वारा रिलीज किया गया है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बातचीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली गौतम गंभीर (फोटो- BCCI)

Gautam Gambhir Virat Kohli Interview: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। टीम पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने एक शानदार इंटरव्यू रिलीज किया है जिसका सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस इंटरव्यू में विराट कोहली टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से चर्चा कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के इन दो दिग्गजों के बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन जब गंभीर को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, तो उन्होंने और कोहली ने अपने मतभेद भुला दिए और तब से ड्रेसिंग रूम में खूब हंसी-मजाक करते रहे हैं। बीसीसीआई आयोजित एक अनफ़िल्टर्ड चैट में गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ़ की और साथ ही उनके पिछले 'झगड़ों' को लेकर उनकी खिंचाई भी की।

गंभीर ने की कोहली की तारीफ

इंटरव्यू की शुरुआत कोहली द्वारा 2011 वनडे विश्व कप फ़ाइनल की अपनी पारी और गंभीर की 97 रनों की पारी की क्लिप चलाने से होती है। बाद में, भारतीय खिलाड़ी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं, जिसमें विराट और गौतम दोनों जश्न में शामिल होते हैं। भारतीय कोच ने पूर्व भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की क्षमता से पूरी तरह प्रभावित थे, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ढेरों रन बनाए थे। गौतम ने खुद न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में अपनी शानदार पारी को याद किया, जब उन्होंने 436 गेंदों में 137 रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि वह कोहली की तरह लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे। वीडियो में यह प्रतिष्ठित जोड़ी अपने पुराने दोस्ती के बारे में चर्चाओं और 'मसाला और मसाला' पर कटाक्ष करती हुई भी दिखाई दे रही है।

End Of Feed