VIDEO: प्रेक्टिस मैच के बीच विराट और बुमराह का हुआ आमना-सामना, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत

Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच खेले जा रहे मैच से इतर अभ्यास करते नजर आए। इसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों दिग्गजों के बीच टक्कर दिख रही है।

Virat Kohli jasprit bumrah ap

विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कैनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दूसरे दिन नेट्स में जसप्रीत बुमराह का सामना करते हुए देखा गया। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं टीम के तेज गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को एक-एक करके परेशान किया। हालांकि मैच में फील्डिंग के दौरान बुमराह और कोहली नदारद रहे।

जब गेंदबाज और अन्य खिलाड़ी मैदान पर थे, तब सीनियर बल्लेबाज कोहली बुमराह के खिलाफ नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए देखे गए। वायरल हुए एक वीडियो में कोहली को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करते हुए देखा गया, जो भारतीय बल्लेबाज पर पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहा था। बता दें कि कोहली और बुमराह दोनों ने पर्थ में पहले टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जहां बुमराह ने आठ विकेट लिए थे, जबकि कोहली ने नाबाद 100* रन बनाए थे।

भारत की शानदार गेंदबाजी

इस बीच, प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। इसलिए, दोनों टीमों को बल्ले और गेंद दोनों से पर्याप्त मैच अभ्यास देने के लिए दूसरे दिन 46-ओवर का खेल निर्धारित किया गया। भारत ने अच्छी शुरुआत की और मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने एक-एक विकेट लिया और शुरुआत में ही प्रधानमंत्री एकादश का स्कोर 22/2 हो गया।

हालांकि, सैम कोंस्टास ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला किया और 49 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। हालांकि हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने भारद की दमदार वापसी कराई।हर्षित राणा (4/44) ने जैक क्लेटन (52 रन पर 40 रन) को आउट करके भारत को वापसी करने में मदद की। दो गेंद बाद, उन्होंने ओलिवर डेविस के स्टंप भी उखाड़ दिए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कप्तान जैक एडवर्ड्स और सैम हार्पर को सस्ते में आउट कर प्रधानमंत्री एकादश की टीम को ढेर कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐडन ओ कॉनर (4 रन पर 4 रन) को भी आउट कर दिया, जिससे विपक्षी टीम 46 ओवर में केवल 240 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited