लखनऊ के खिलाफ हार के बाद हार्दिक ने प्लेऑफ की राह मुश्किल होने पर कही ये बात
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को मुंबई इंडियन्स की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल होने के बारे में जानिए कही क्या बात?
हार्दिक पांड्या (साभार IPL/BCCI)
- मुंबई को मिली 10वें मैच में सातवीं हार
- मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह
- हार्दिक ने कहा राह मुश्किल लेकिन करेंगे मुकाबला
लखनऊ: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स का आईपीएल के मौजूदा सत्र में हाल लगातार बेहाल हो रहा है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 7 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 19.2 ओवर में मार्कस स्टोइनिस की 65 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
प्लेऑफ राउंड से हुई मुंबई बाहर
यह मुंबई इंडियन्स की 10 मैच में सीतवीं हार रही। इस हार के बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभवनाएं तकरीबन खत्म हो गई है। अगले बचे चार मैच में जीत भी उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे नहीं खोल सकती। अगर मुंबई बाकी बचे सभी मैच जीत भी लेती है तो उसके खाते में अधिकतम 14 अंक होंगे जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी है। ऐसे में केवल चमत्कार ही मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वापसी मुश्किल
ऐसे अहम मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा भरने की बात कही। मुंबई ने 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में हार्दिक ने कहा, निश्चित तौर पर शुरुआती दौर में विकेट गंवाने के बाद वापसी कर पाना मुश्किल होता है। वहां हमें अच्छा करने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके।
नहीं होता है बड़ा स्कोर खड़ा करने का दबाव
सभी मैदानों पर पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर बढ़ गया है क्या ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने का दबाव होता है? तो इसके जवाब में हार्दिक ने कहा, ऐसा नहीं है। आपको मैदान पर गेंद को देखकर ही शॉट खेलना होता है। विकेट अच्छा था गेंद सही जगह पड़ी जिसे मारने में हम चूक गए। हमारे लिए ऐसी चीजें समस्या रही है।
मुश्किल है प्लेऑफ की हार, लेकिन हम लड़ेंगे
प्लेऑफ की राह इस मुकाबले में हार के बाद मुश्किल होने के सवाल पर हार्दिक ने कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जब आप मैदान पर होते हैं तो कभी उनका पलड़ा भारी होगा, कभी आपका। लेकिन आप हमेशा मुकाबला करते हैं। ऐसा नहीं होता है कि जो भी मैच आप खेले सभी में जीत मिले। आप अपना सबकुछ मैच में लगा देते हैं। बाकी बचे मैचों के लिए टीम को यही संदेश है कि प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इस मैच से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
शानदार खिलाड़ी हैं नेहाल वढेरा
टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले नेहाल वढेरा की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। जैसी बल्लेबाजी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ और आज की है वो भी शानदार है। इस बार ही नहीं उन्होंने पिछले सीजन भी अच्छा प्रदर्शन किया था। शुरुआत में टॉम कॉम्बिनेशन की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। उनकी प्रतिभा को देखकर कह सकता हूं को वो मुंबई इंडियन्स के लिए कई सालों तक खेलेंगे और टीम इंडिया के लिए भी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited