लखनऊ के खिलाफ हार के बाद हार्दिक ने प्लेऑफ की राह मुश्किल होने पर कही ये बात

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को मुंबई इंडियन्स की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल होने के बारे में जानिए कही क्या बात?

हार्दिक पांड्या (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई को मिली 10वें मैच में सातवीं हार
  • मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह
  • हार्दिक ने कहा राह मुश्किल लेकिन करेंगे मुकाबला

लखनऊ: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स का आईपीएल के मौजूदा सत्र में हाल लगातार बेहाल हो रहा है। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 7 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 19.2 ओवर में मार्कस स्टोइनिस की 65 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

प्लेऑफ राउंड से हुई मुंबई बाहर

यह मुंबई इंडियन्स की 10 मैच में सीतवीं हार रही। इस हार के बाद उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभवनाएं तकरीबन खत्म हो गई है। अगले बचे चार मैच में जीत भी उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे नहीं खोल सकती। अगर मुंबई बाकी बचे सभी मैच जीत भी लेती है तो उसके खाते में अधिकतम 14 अंक होंगे जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी है। ऐसे में केवल चमत्कार ही मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।

शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वापसी मुश्किल

ऐसे अहम मैच में हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या शुरुआत में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा भरने की बात कही। मुंबई ने 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में हार्दिक ने कहा, निश्चित तौर पर शुरुआती दौर में विकेट गंवाने के बाद वापसी कर पाना मुश्किल होता है। वहां हमें अच्छा करने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके।

End Of Feed