सूर्यकुमार यादव के हमलावर तेवरों से ये खिलाड़ी भी परेशान, दिया ऐसा बयान

India vs South Africa, Wayne Parnell on Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आक्रामक रुख और धारदार शॉट्स से इन दिनों हर विरोधी गेंदबाज व टीम परेशान है। इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीकी टीम के अनुभवी खिलाड़ी वेन पर्नेल का नाम भी अब जुड़ गया है।

Suryakumar_Yadav

सूर्यकुमार यादव (AP)

India vs South Africa T20I series, Suryakumar Yadav: इन दिनों दुनिया की तमाम टीमें टी20 क्रिकेट में जिस एक भारतीय बल्लेबाज से सबसे ज्यादा परेशान दिख रही हैं। वो हैं सूर्यकुमार यादव। इस बल्लेबाज ने अपने हमलावर तेवरों से सभी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी वेन पार्नेल भी सूर्यकुमार के कायल हो गए हैं लेकिन साथ ही उनकी बल्लेबाजी से भयभीत भी दिखे।

वेन पार्नेल का मानना है कि इस भारतीय का सामना करने के लिए गेंदबाजों को भी मजबूत बनना होगा। सूर्या ने श्रृंखला के पहले मैच में 33 गेंदों पर 50 रन बनाए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से पराजित किया। पार्नेल ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘ निजी तौर पर पिछले दो महीनों में मैंने जो देखा उससे मुझे लगता है कि संभवत: अभी वह टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वह मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलता है जिससे गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ गेंदबाजों को मजबूत बनना होगा और अपनी प्रत्येक गेंद पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करना होगा। उसने अच्छे शॉट खेले लेकिन भाग्य अभी उसके साथ था। निश्चित तौर पर पिछले दो महीनों में वह ऐसा बल्लेबाज था जिसे खेलते हुए देखने का मैंने लुत्फ उठाया। निश्चित तौर पर वह अच्छी क्रिकेट खेल रहा है।’’

ये भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव के शॉट्स खेलने की प्रतिभा से केएल राहुल भी दंग, ऐसे की तारीफ

पार्नेल ने कहा कि पहले टी20 में टीम का खराब प्रदर्शन महज संयोग था और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘ वह टी20 के लिए अच्छा विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमारे बल्लेबाज विश्व स्तर के हैं और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited