WBBL 2022: एडिलेड स्ट्राइकर्स पहली बार बनी महिला बिग बैश लीग चैंपियन, फाइनल में दी सिडनी सिक्सर्स को शिकस्त

Adelaide Strikers vs Sydney Sixers WBBL Final Highlights: एडिलेड स्ट्राइकर्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को शिकस्त दी।

एडिलेड स्ट्राइकर्स की खिलाड़ी

तहलिया मैकग्रा की अगुवाई वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स शनिवार को महिला बिग बैश लीग 2022 चैंपियन बन गई। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहली बार खिताब अपने नाम किया है। स्ट्राइकर्स ने फाइनल में एलिसे पेरी के नेतृत्व वाली सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हराया। स्ट्राइकर्स ने नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर 147 रन जुटाए। जवाब में सिक्सर्स की पारी निर्धारित 20 ओवर में 137 पर ढेर हो गई। सिक्सर्स के लिए सर्वाधिक रन मैटलन ब्राउन (34) ने बनाए। स्ट्राइकर्स की ओर से डार्सी ब्राउन और डियांड्रा डॉटिन ने दो-दो शिकार किए जबकि तहलिया, अमांडा-जेड वेलिंगटन, जेम्मा बार्स्बी और मेगन शुट्ट ने एक-एक विकेट चटकाया। सिक्सर्स की दो खिलाड़ी रन आउट हुईं।

संबंधित खबरें

सिडनी सिक्सर्स की पारी का हाललक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने निराशाजनक आगाज किया। ओपनर एलिसा हीली (1) तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठीं। सिकसर्स को पांचवें ओवर में दो झटके लगे। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स 10 रन बनाकर और और एशले गार्डनर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। एरिन बर्न्स (1) भी कमाल नहीं दिखा पाईं और छठे ओवर में आउट हो गईं। सिक्सर्स की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके 4 विकेट महज 16 के कुल स्कोर पर गिर गए। यहां से निकोल बोल्टन और एलिसे पेरी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें

बोल्टन ने 14वें ओवर में अपना विकेट खोया। उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 32 रन बनाए। पेरी 15वें ओवर में आउट हुईं। उन्होंने 32 गेंदों में 32 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके मारे। मैटलन ब्राउन ने सातवें विकेट के लिए सोफी एक्लेस्टोन (15) के साथ 28 रन की साझेदारी की मगर टीम पटरी पर नहीं लौट सकी। केट पीटरसन (5) और एंजेलीना जेनफोर्ड (1) कुछ खास नहीं कर पाईं। ब्राउन सिक्सर्स की ओर से आउट होने वाली आखिरी खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 17 गेंदों का सामना करने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में 34 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के ठोके।

संबंधित खबरें
End Of Feed