WC 2023: अफगानिस्तान के कोच ट्रॉट ने श्रीलंका पर जीत के बाद बताई एक खास इच्छा

Jonathan Trott, Afghanistan Cricket Team, World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने सोमवार को फिर से उलटफेर करते हुए इस बार श्रीलंका को मात दे दी। श्रीलंका पर जीत के बाद उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। मुकाबले के बाद अफगानिस्तान के कोच जॉनाथन ट्रॉट ने अपनी एक खास इच्छा जाहिर की।

Afghanistan Cricket Team coach Jonathan Trott

जॉनाथन ट्रॉट (ACB)

तस्वीर साभार : भाषा

Afghanistan Cricket Team, World Cup 2023: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से काफी मुरीद बनाये हैं और मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) चाहते हैं कि इनमें से एक बल्लेबाज बाकी तीन मैचों में एक शतक लगाये। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पूर्व चैम्पियनों को हराया है।

ट्रॉट ने श्रीलंका पर सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘अभी तक इनमें से किसी ने शतक नहीं बनाया है तो अगली चुनौती वही है । कोई जिम्मेदारी से खेलते हुए लंबी पारी खेले और शतक जमाये।’’ सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान और रहमत शाह करीब पहुंचे लेकिन शतक नहीं बना सके।

ट्रॉट ने कहा, ‘‘आपने देखा कि इस टूर्नामेंट में कई शतक लगे हैं । अगली चुनौती यही है । गुरबाज ने हाल ही में शतक गनाये हैं और इब्राहिम ने भी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मध्यक्रम भी फॉर्म में है । मुझे यकीन है कि खिलाड़ी आने वाले मैचों में शतक बनायेंगे । उम्मीद है कि यह अगले मैच में ही होगा ।’’

कोच ने कहा ,‘‘ हम अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं । जिस तरह से हम अभ्यास करते हैं, क्रिकेट के बारे में सोचते हैं, बल्लेबाजी करते हैं, जिम्मेदारी उठाते हैं । हमें अब अपने खिलाड़ियों में खुद की क्षमता को लेकर आत्मविश्वास दिख रहा है ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited