Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Live Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला

Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Match Live Streaming Online: महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को आप भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

बारबाडोस रॉयल्स टीम की खिलाड़ी। (फोटो- Barbados Royals X)

Barbados Royals vs Guyana Amazon Warriors Match Live Streaming Online: महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL 2024) का आज (21 अगस्त 2024) से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन बारबाडोस रॉयल्स का सामना रनरअप गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पिछले साल के खिताबी मुकाबले की झलक देखने को मिलेगा। इसके अलावा गुयाना वॉरियर्स के पास बारबाडोस से बदला लेने का अच्छा मौका भी है। टूर्नामेंट के पिछले साल के फाइनल मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को मात देकर खिताबी पर कब्जा जमाया था। मौजूदा सीजन के सभी मुकाबले सैन फर्नांडो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा।

बारबाडोस रॉयल्स का स्क्वॉड

लौरा हैरिस, चमारी अट्टापट्टू, चिनेल हेनरी, हेले मैथ्यूज, कियाना जोसेफ, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), आलियाह एलेने, अफी फ्लेचर, अमांडा-जेड वेलिंगटन, रशदा विलियम्स, शबिका गजनबी, चेरी एन फ्रेजर, त्रिशान होल्डर, जेनाडा जोसेफ, नाइजानी कंबरबैच।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स का स्क्वॉड

नताशा मैकलीन, क्लो ट्रायोन, एरिन बर्न्स, स्टेफनी टेलर, शमीन कैम्पबेले (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शबनम इस्माइल, शकीरा सेलमैन, शेन्टा गिमोंड, अश्मिनी मुनिसर, केट विल्मॉट, कायसिया श्लट्स, निया लैचमैन, रीलेआना ग्रिमोंड, लॉरेन विनफील्ड-हिल।

End Of Feed