IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने दी खुली चुनौती, रहना होगा सावधान

IND vs ENG: इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को खुली चुनौती दी है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में पकड़ बना ली है। इसके बावजूद क्राउली के हौसले सातवें आसमान पर हैं।

जैक क्राउली (साभार-X)

टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट के दूसरे दिन मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। दूसरे दिन खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। इस तरह टीम इंडिया की कुल बढ़त 171 रन की हो गई है और उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने शनिवार को कहा कि वे अपने अति आक्रामक बल्लेबाजी के तरीके से चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं क्योंकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर आउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक इसे बढ़ाकर 171 रन पहुंचा दिया।

संबंधित खबरें

क्राउली ने ऐसा इंग्लैंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर कहा। हैदराबाद में श्रृंखला के शुरूआती मैच में भी इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की। 2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ पुर्ननिर्धारित पांचवें टेस्ट में 378 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर घरेलू श्रृंखला ड्रा करायी थी।

संबंधित खबरें

क्राउली ने कहा, ‘‘हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचेंगे, हमारा ध्यान पहले कुल सुबह पर लगा होगा। खुद पर ध्यान होगा। हमने पिछले हफ्ते भी वास्तव में ऐसा ही किया। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed