रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा विश्व कप फाइनल में हार का ठीकरा

Rohit Sharma Statement after Defeat in World Cup Final: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना रविवार को अहमदाबाद में टूट गया। जानिए कंगारुओं के खिलाफ फाइनल में 6 विकेट के अंतर से करारी हार के बाद जानिए क्या बोले हिटमैन?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम का विजय रथ रविवार को विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट अंतर से हार के बाद टूट गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन बनाकर ढेर हो गई। रोहित, विराट और केएल राहुल के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के कहर का सामना नहीं कर पाया। इसके बाद जीत के लिए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।
संबंधित खबरें

हमने नहीं की अच्छी बल्लेबाजी, 20-30 रन रह गए कम

संबंधित खबरें
खिताबी मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, आज परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया हमें पता है कि हम अच्छा नहीं खेले बावजूद इसके मुझे अपनी टीम पर गर्व है। ईमानदारी से कहूं तो अगर हम 20-30 रन और बना पाते तो अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाज कर रहे थे उस वक्त हम 270 से 280 रन के आसपास पहुंचने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन हम लगातार विकेट खोते गए जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा।
संबंधित खबरें
End Of Feed