IND vs AUS: इंदौर में कंगारुओं के खिलाफ घुटने टेकने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई चूक?

इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी टीम से मैच में कहां चूक हुई?

रोहित शर्मा और विराट कोहली

इंदौर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। नागपुर और नई दिल्ली में भारत ने जिस जाल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाया उसी जाल में वो इंदौर में फंस गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने अपनी फिरकी में फांसकर भारतीय बल्लेबाजों को पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद अंत जीत के लिए मिले 76 रन के स्कोर को 18.5 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

पहली पारी में की खराब बल्लेबाजी

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जब आप टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी चीजें आपके पक्ष में नहीं गई होती हैं। हार की पहली वजह यह रही कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम ये बात अच्छी तरह समझते हैं कि पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना कितना अहम होता है। पहली पारी मे 80-90 रन से पिछड़ने के बाद हमें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था जो हम नहीं कर सके और केवल 75 रन की बढ़त हासिल कर पाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed