रोहित ने मार्करम-मिलर की साझेदारी को बताया मैच जिताऊ, इनके सिर फोड़ा हार की ठीकरा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का विजय रथ रुकने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जानिए किसके सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा। मिलर-मार्करम की साझेदारी को बताया मैच जिताऊ।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका( साभार AP)

पर्थ: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप में विजय रथ रविवार को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थम गया। गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 134 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। गेंदबाजी में लुंगी नगिडी और बल्लेबाजी में मार्करम-मिलर की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया।
संबंधित खबरें
आखिरी ओवर में मैच गंवाने के बाद रोहित शर्मा मे कहा, पिच और मौसम के कारण गेंदबाजों के लिए मदद थी, शाम को हवा भी चल रही थी ऐसे में हमें पता था कि हमें पता था पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। आपने देखा कि इसी वजह से यहां पर 130 रन के लक्ष्य का पीछा करना भी आसान नहीं था। हम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा सके। हम आखिर तक लड़े लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आज हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।
संबंधित खबरें

मार्करम और मिलर के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी

134 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय टीम ने लगाम लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाने दिए थे। ऐसे में मैच में वापसी के बारे में रोहित ने कहा, निश्चित तौर पर आपको लगेगा कि मैच में हैं। क्योंकि पिच ऐसी थी कि तेज गेंदबाज कभी भी विकेट हासिल कर सकते थे। लेकिन मुझे लगता है कि मिलर और मार्करम के बीच मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने आज खराफ फील्डिंग की और हाथ आए कई मौके गंवाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed