द. अफ्रीका के पहले मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा ने बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट

IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि मुकाबले में कौन सा पल टर्निंग प्वाइंट था। इस मुकाबले में जीत के बाद सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

तिरुवनंतपुरम: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से टीम की जीत पर खुशी जताई है। लो स्कोरिंग में मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने मेहमान टीम को पांच विकेट 2.3 ओवर में मह 9 रन पर अपने नाम कर लिए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस स्थिति से उबरकर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इसके बाद जीत के लिए मिले 107 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बाद 8 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया। केएल राहुल 56 गेंद में 51 और सूर्यकुमार 33 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
संबंधित खबरें

उतार-चढ़ाव भरा था पूरा मुकाबला

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ये चेज थोड़ा था उतार चढ़ाव भरा था। लेकिन जब आप इस तरह के मैच खेलते हैं तब आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जब ऐसी मुश्किल परिस्थितियां होती हैं तब आपको समझने का मौका मिलता है कि बतौर टीम आपको क्या करना है। कई बार ऐसी परिस्थियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करते हैं। ऐसा मैच खेलने की खुशी है।
संबंधित खबरें

नहीं सोचा था 20 ओवर तक पिच रहेगी मददगार

रोहित ने आगे कहा, हमें पता था कि इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ईमानदारी से रहूं तो यह नहीं सोचा था कि हमें 20 ओवरों तक पिच से मदद मिलेगी। पिच पर गेंद रुककर आ रही थी और थोड़ा कम उछाल था। ये डे-नाइट मैच था जहां सूरज की रोशनी पिच पर नहीं पड़ी और पिच नहीं सूख पाई। ये परिस्थितियों को थोड़ा मुश्किल बना देता है। मैच में दोनों ही टीमें बनी थीं। जो टीम अच्छा खेली वो जीती। हमने पहले छह ओवर में पांच-छह विकेट झटक लिए थे और यही हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
संबंधित खबरें
End Of Feed