IPL 2024: कोलकाता के खिलाफ हार के बाद बोले हार्दिक पांड्या, इस बात का भरना पड़ा खामियाजा
Hardik Pandya ka bayan: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का जानिए हार्दिक पांड्या ने किसके सिर पर फोड़ा ठीकरा। बताया किस बात का भरना पड़ा खामियाजा?
हार्दिक पांड्या(साभार IPL/BCCI)
- केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियन्स को मिली हार
- 158 रन का विजयी लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई हार्दिक की टीम
- अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई टीम
कोलकाता: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स का खराब प्रदर्शन शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन गार्डन्स में भी जारी रहा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहली 7 गेंद में फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट और सुनील नरेन के आउट होने के बावजूद केकेआर निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
इसके जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियन्स की टीम हासिल नहीं कर सकी। 65 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 16 ओवर में मुंबई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना सकी और 18 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। आखिरी ओवर में 22 रन जीत के लिए मुंबई इंडियन्स को बनाने थे लेकिन हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाकर हासिल नहीं करने दिया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम 13 मैच में 9वीं हार के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर खिसक गई।
अच्छी शुरुआत का फायदा उठा पाने में रहे नाकाम
कोलकाता के खिलाफ हार की निराशा मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। हार्दिक ने हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, हार का पचा पाना मुश्किल है। हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे जिसका खामियाजा हमें भरना पड़ा।
पिच थी थोड़ी ट्रिकी, लय बनाए रखने की थी दरकार
इडेन गार्डन्स की पिच के बारे में हार्दिक ने कहा, विकेट थोड़ा उतार चढ़ाव भरा था। पिच थोड़ी सी ट्रिकी थी ऐसे में लय बनाए रखना बेहद जरूरी थी। अच्छी शुरुआत का हम फायदा उठाने में नाकाम रहे।
हासिल करने लायक था लक्ष्य
उन्होंने जो लक्ष्य हमें दिया था वो परिस्थितियों के अनुसार पर्याप्त था। हमारे गेंदबाजों ने परिस्थिति के अनुरूप गेंदबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया। गेंद जब बाउंड्री पर जा रही थी तब किनारे रखे कवर्स पर लगकर गीली हो रही थी। लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट चटकाए। लक्ष्य हासिल करने लायक था। मुंबई इंडियन्स का एक मैच बचा आगे का क्या प्लान होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, कुछ नहीं मैदान पर जाकर खेल का लुत्फ उठाते हुए अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। शुरुआत से ही ये मेरा मोटो था लेकिन हम इस सीजन अच्छी क्रिकेट नहीं खेल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited