T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हिटमैन ने भरी हुंकार, बताया-कैसे तैयार किया सुपर-8 राउंड में जीत का एक्शन प्लान

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि उनकी टीम ने कैसे तैयार किया है सुपर-8 राउंड में जीत का एक्शन प्लान।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने दी अफगानिस्तान को मात
  • जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य मिला था।
  • विराट कोहली का फिर नहीं मचा बल्ला
बारबाडोस: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 दौर की शुरुआत जीत के साथ की। गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रन के अंतर से मात दी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई।

परिस्थितियों के अनुरूप बनाई योजना

जीत के बाद कप्तान रोहित ने खुशी जताते हुए कहा, हमने पिछले दो सालों में यहां टी20 मैच खेल चुके हैं। इसलिए यहां की परिस्थितियों को समझते हुए हमने अपनी योजना बनाई। हम परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला और 180 रन का स्कोर खड़ा किया जो कि बल्लेबाजों द्वारा किया गया शानदार प्रयास था। हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज भी थे और हम शानदार तरीके से लक्ष्य का बचाव कर सके।

हर खिलाड़ी ने किया अपना काम

रोहित ने जीत को साझा प्रयास करार देते हुए कहा, हर खिलाड़ी ने अपना काम किया, जो कि महत्वपूर्ण है और हम इसी पर ध्यान देते हैं। स्काई(सूर्यकुमार यादव) और हार्दिक पांड्या के बीच हुई साझेदारी महत्वपूर्ण थी। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो अंत तक पिच पर टिक सके और उन्होंने ऐसा कर दिखाया।
End Of Feed