लगातार चौथी सीरीज जीतने के बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या ने बताया भविष्य में खेलना चाहते हैं कैसी क्रिकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया भविष्य में खेलना चाहते हैं कैसी क्रिकेट?
हार्दिक पांड्या(साभार AP)
अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन के अंतर से पटखनी देकर धमाकेदार अंदाज में तीन मैच की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार के साथ सीरीज की आगाज करने वाली टीम इंडिया ने लखनऊ में लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की। इसके बाद अहमदाबाद में धमाकेदार अंदाज में टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली।
टीम और सपोर्ट स्टाफ को समर्पित किया अवार्डहार्दिक को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसको लेकर हार्दिक ने कहा, मुझे मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है तो मुझे इसमें कोई हर्ज नहीं है। जैसा कि आपने कहा कि सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन शानदार रहे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अपना मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ को समर्पित करना चाहता हूं। एक ही दिन मैं ट्रॉफी के साथ-साथ उनके लिए ये पुरस्कार भी हासिल कर रहा हूं।
संबंधित खबरें
मौके की नजाकत के आधार पर लेता हूं निर्णयहार्दिक ने बतौर कप्तान लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा,मैंने हमेशा क्रिकेट ऐसे ही खेली है। मैं हमेशा परिस्थितियों को समझने की कोशिश करता हूं कि मौके की नजाकत क्या है, ना कि मैं पहले से कुछ सोचकर चलता हूं। मैं हमेशा स्थिति के अनुरूप खेला हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने एक बेहतर खिलाड़ी बनने में और खेल के बारे में समझ विकसित करने में योगदान दिया। मैं कप्तानी के दौरान भी वैसा ही करता हूं।'
बताया अपनी कप्तानी का थंब रूलहार्दिक ने आगे कहा, जीवन और कप्तानी दोनों में मेरा एक बेहद सरल नियम है, अगर मेरा निर्णय गलत होता है तब भी मैं अपने निर्णय पर काबिज रहता हूं। बहुत सारे निर्णय मैं स्वयं निर्णय लेता हूं क्योंकि मुझे जिम्मेदारी उठाना पसंद है। मैं आम तौर पर व्यवहारिक निर्णय लेता हूं जो हमारे लिए फायदेमंद साबित होते हैं।
निर्णायक मैचों को बनाना चाहते हैं आसानटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर पांड्या ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि एक समूह के रूप में हम चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं खुद को चुनौती देना चाहते हैं। उसके साथ ही मैं चाहता हूं कि निर्णायक मुकाबलों को हम सामान्य बनाना चाहते हैं। लोग ऐसे मुकाबलों को गेंद और बल्ले की भिड़ंत के रूप में देखते हैं लेकिन हमने इसमें धमाल मचाया बड़े मैचों में भी हम ऐसा की करना चाहेंगे। उस वक्त अगर हम टीम के रूप में ऐसा कर पाए तो वो हमें सफल होने और आगे जाने का बेहतर मौके दिलाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited