लगातार चौथी सीरीज जीतने के बाद कैप्टन हार्दिक पांड्या ने बताया भविष्य में खेलना चाहते हैं कैसी क्रिकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया भविष्य में खेलना चाहते हैं कैसी क्रिकेट?

हार्दिक पांड्या(साभार AP)

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 168 रन के अंतर से पटखनी देकर धमाकेदार अंदाज में तीन मैच की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार के साथ सीरीज की आगाज करने वाली टीम इंडिया ने लखनऊ में लो स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की। इसके बाद अहमदाबाद में धमाकेदार अंदाज में टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली।

टीम और सपोर्ट स्टाफ को समर्पित किया अवार्डहार्दिक को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इसको लेकर हार्दिक ने कहा, मुझे मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है तो मुझे इसमें कोई हर्ज नहीं है। जैसा कि आपने कहा कि सीरीज में कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन शानदार रहे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अपना मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ को समर्पित करना चाहता हूं। एक ही दिन मैं ट्रॉफी के साथ-साथ उनके लिए ये पुरस्कार भी हासिल कर रहा हूं।

मौके की नजाकत के आधार पर लेता हूं निर्णयहार्दिक ने बतौर कप्तान लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने के बाद कहा,मैंने हमेशा क्रिकेट ऐसे ही खेली है। मैं हमेशा परिस्थितियों को समझने की कोशिश करता हूं कि मौके की नजाकत क्या है, ना कि मैं पहले से कुछ सोचकर चलता हूं। मैं हमेशा स्थिति के अनुरूप खेला हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने एक बेहतर खिलाड़ी बनने में और खेल के बारे में समझ विकसित करने में योगदान दिया। मैं कप्तानी के दौरान भी वैसा ही करता हूं।'

End Of Feed