बेंगलुरु में टीम इंडिया का हार के बाद ऋषभ पंत ने भरी दमदार वापसी की हुंकार

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया की 8 विकेट के अतंर से हार के बाद सीरीज में भारतीय टीम की दमदार वापसी की हुंकार भरी है। जानिए पंत ने क्या कहा?

ऋषभ पंत

मुख्य बातें
  • बेंगलुरू टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दी टीम इंडिया को 8 विकेट से मात
  • पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टेस्ट
  • मेहमान टीम ने तीन मैच की सीरीज में बना ली है 1-0 की बढ़त

बेंगलुरु: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को कहा कि खेल में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन असफलता के बाद ‘हर बार मजबूत वापसी’ करना अहम है। भारत को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह 36 वर्षों में न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट जीत थी।

खेल का मिजाज ही है कुछ ऐसा

पंत ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'यह खेल आपकी क्षमताओं का परीक्षण करेगा,आपको नीचे गिराएगा,आपको ऊपर उठाएगा और आपको फिर से वापस फेंक देगा। लेकिन जो लोग इसे पसंद करते हैं वे हर बार मजबूत होकर उभरते हैं।'

हम और मजबूत होकर लौटेंगे वापस

पंत ने भारत की दूसरी पारी में 105 गेंद में 99 रन बनाकर मैच में टीम की मजबूत वापसी करवाई थी। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाये थे। उन्होंने बेंगलुरु के दर्शकों का समर्थन के लिए शुक्रिया किया। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में होगा। पंत ने लिखा,'प्यार, समर्थन और उत्साहवर्धन के लिए बेंगलुरु के शानदार प्रशंसकों को धन्यवाद। हम और मजबूत होकर वापस आएंगे।'

End Of Feed