NZ vs AFG: लगातार चौथी जीत के कीवी कप्तान ने भारत से मुकाबले को लेकर भरी हुंकार
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हुंकार भरी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?
टॉम लैथम
चेन्नई: अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच में बुधवार को 149 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि शुरुआती चार मैचों में जीत से मिली लय को उनकी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में जारी रखना चाहेगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी रखेंगे जीत की लय
नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण लैथम टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बाद कहा,'कुछ अच्छे प्रदर्शन से हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे पास एक सप्ताह का समय है और फिर भारत तथा ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। हमें इस लय के जारी रहने की उम्मीद है।'
अफगानिस्तान को 139 के स्कोर पर समेटा
न्यूजीलैंड ने लैथम (74 गेंद में 68 रन) और युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (80 गेंद में 71 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी के दम पर छह विकेट पर 288 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 34.4 ओवर में 139 रन पर समेट दिया। मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिये।
अफगानिस्तान ने कई बार बनाया दबाव
लैथम ने कहा कि अफगानिस्तान ने कई बार उनकी टीम पर दबाव बनाया लेकिन उनकी टीम इससे निपटने में सफल रही। लैथम ने कहा,'हमने शानदार शुरुआत की। यह कमाल का प्रदर्शन था। हमें कई बार दबाव में डाला गया लेकिन पारी के आखिर में हम प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।'
हमने मौकों का फायदा उठाया
उन्होंने कहा,'कम अंतराल (एक रन के अंदर) में तीन विकेट गंवाने के बाद हम अच्छी साझेदारी करने में सफल रहे। हमारी कोशिश पारी के आखिर तक खेलने की थी। हमें कुछ मौके मिले और हमने उन मौकों का फायदा उठाया। फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी की, उसने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया।'
अफगानिस्तानी स्पिनर्स पेश कर रहे थे चुनौती
मैन ऑफ द मैच फिलिप्स ने कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे लेकिन क्रीज पर समय बिताने के बाद चीजें सहज हो गयीं। उन्होंने कहा,'अफगानिस्तान के स्पिनर प्रतिभाशाली और बेहतरीन हैं। शुरुआत में विकेट गंवाने के बाद मैं और टॉम (लैथम) पिच पर समय बिताना चाहते थे। इस पिच पर ऐसी बल्लेबाजी करना और समय बिताना महत्वपूर्ण था। हम पारी को आखिरी ओवरों तक ले जाने में सफल रहे।'
आसान कैच टपकाना पड़ा भारी
अफगानिस्तान की टीम ने गेंदबाजी के दौरान कई आसान कैच टपकाये जिससे न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिला अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने कहा,'हां , यह बहुत निराशाजनक है क्योंकि इस स्तर पर आपको ऐसे कैच पकड़ने चाहिये। उन छूटे कैचों ने इस मैच पर काफी प्रभाव डाला वर्ना हम अच्छी स्थिति में थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited