IPL 2023 Uncapped-XI: खेल मंत्री व क्रिकेटर ने चुनी अपनी अनकैप्ड प्लेइंग इलेवन, इन युवाओं को दी जगह
TATA IPL 2023, IPL 2023 uncapped XI:आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच खत्म हो चुका है। आईपीएल के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद कोलकाता के खेल मंत्री और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी अनकैप्ड प्लेइंग इलेवन चुनी। इसमें कई धाकड़ बल्लेबाजों को जगह दी।
यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह और साई सुदर्शन। (फोटो- Instagram)
TATA IPL 2023, IPL 2023 uncapped XI: एमएस धोनी के कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैम्पियन बनने के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच भी समाप्त हो गया। आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने एक बार फिर चैम्पियन वाला खेल दिखाकर गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर रोमांचक मात दी और खिताब अपने नाम किया। इस टाइटल के साथ चेन्नई ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के ट्रॉफी की बराबरी कर ली। इस बीच, क्रिकब्रज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाला के खेल मंत्री और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपनी अनकैप्ड की प्लेइंग इलेवन चुनी। इसमें शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह से लेकर गेंदों से धमाल मचाने वाले सुयश शर्मा, आकाश मढवाल सहित कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया।
प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन
1. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2023 में जमकर बल्ला चला। उन्होंने 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतकीय जमाए। वे टॉस स्कोरर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। बंगाल के खेल मंत्री और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उनको अपनी अनकैप्ड प्लेइंग-11 में कप्तान चुना है।
2. प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने 14 मैचों में 150.42 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी पारी शामिल है।
3. साई सुदर्शन
आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले साई सुदर्शन भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सफल रहे। उन्होंने मौजूदा सीजन के 8 मैचों में 141.40 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले।
4. तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी आईपीएल के 16वें सीजन में कई यादगार पारियां खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए सही समय पर बल्लेबाजी कर संकट से बाहर निकाला है। तिलक ने 11 मैचों में 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। इस दौरान एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
5. जितेश शर्मा
पंजाब किंग्स के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले जितेश शर्मा का भी बल्ला जमकर चला। उन्होंने 14 मैचों में 156.06 की स्ट्राइक रेट से 22 चौके और 21 छक्के की मदद से 309 रन बनाए। उन्होंने पूरे आईपीएल में कई बार शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
6. रिंकू सिंह
केकेआर के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह का नाम भी टॉप-10 स्कोरर की लिस्ट में शामिल है। रिंकू ने आईपकीएल 2023 के 14 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारी की मदद से 474 रन बनाए। उन्होंने गुजरात के खिलाफ बैक टू बैक छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
7. हरप्रीत बरार
पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपनी टीम के लिए समय-समय पर विकेट चटकाते रहे। उन्होंने पूरे सीजन में 8.02 की इकोनॉमी से 13 मैचों में 27.1 ओवर डाले, जिसमें 218 रन देकर 9 विकेट चटकाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा।
8. सुयश शर्मा
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज सुयश शर्मा का सफर काफी अच्छा रहा। उन्होंने 8.23 की इकोनॉमी से 11 मैचों में 39 ओवर में 321 रन देकर 10 विकेट चटकाए।
9. आकाश मढ़वाल
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज आकाश मढ़वाल भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने 8 मैचों में 8.58 की इकोनॉमी से 25.3 ओवर में 219 रन देकर 14 विकेट चटकाए। आकाश का बेस्ट प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट रहा।
10. यश ठाकुर
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज यश ठाकुर टीम के जरूरत के हिसाब से विकेट चटकाने में सफल रहे। उन्होंने 9 मैचों में 31.5 ओवर में 289 रन देकर 13 रन बनाए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट रहा।
11. तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे का भी सीजन अच्छा रहा। उन्होंने 16 मैचों में 7.56 की स्ट्राइक रेट से 56.5 ओवर में 564 रन देकर 21 विकेट झटके। वे टॉप-10 विकेटटेकर में छठे नंबर पर रहे और वे अपनी टीम के टॉप विकेटटेकर रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited