WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दो दिग्गज ऑलराउंडर्स को जगह नहीं मिली है।

रोवमैन पॉवेल

मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विंडीज ने किया टीम का ऐलान
  • रोवमैन पॉवेल होंगे कप्तान, रोस्टन चेज उपकप्तान
  • आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को दिया गया आराम

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अगस्त से खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की टीम को दो मैच की टेस्ट सीरीज नें 0-1 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करने की है।

विंडीज ने जीता हैं पिछली पांच में चार सीरीज

वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली पांच T20 सीरीज में से चार जीती हैं। हालिया टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

रसेल और होल्डर को दिया गया है आराम

टीम में सीनियर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को जगह नहीं मिली है। रसेल ने बोर्ड से रिकवरी के लिए थोड़े समय का आराम मांगा था जो उन्होंने दिया गया है। वहीं जेसन होल्डर को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट मैच में शिरकत करने के बाद आराम दिया गया है। हालांकि टीम में एलिक अथनाजे और 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड को शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका ही सीरीज के लिए अपनी टीम के नाम का ऐलान कर चुकी है।

End Of Feed