होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने की वनडे स्क्वॉड की घोषणा, दो साल बाद हेटमायर को मिली जगह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम शिमरन हेटमायर का है जो 2 साल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2021 में खेला था।

india vs west indies Squadindia vs west indies Squadindia vs west indies Squad

वेस्टइंडीज स्क्वॉड (साभार-CWI)

मुख्य बातें
  • भारत-बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
  • वेस्टइंडीज ने की 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा
  • शिमरन हेटमायर की हुई वापसी

3 मैच की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम शिमरन हेटमायर का है जो एक साल से टीम से बाहर हैं। उन्हें आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। आईपीएल के बीते सीजन में हेटमायर ने 13 इनिंग में 299 रन बनाए थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल खेला था। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, उनकी फ्लाइट छूट गई थी। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था।

हेटमायर के अलावा तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस, जेडन सील्स, यानिक केरिया और गुडाकेश मोटी जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालिया कुछ वक्त में वेस्टइंडीज के लिए सबसे सफल रहे निकोलस पूरन को इस स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा अनुभवी जेसन होल्डर का नाम भी नहीं है। इस सीरीज में टीम की कमान एकबार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को सौंपी गई है। 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से बारबडोस में होगी। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेला जाएगा। 2 मैच की टेस्ट सीरीज भारत ने 1-0 से अपने नाम कर ली। 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया इस दौरे पर 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

वेस्टइंडीज स्क्वॉड (West Indies squad)- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।

End Of Feed