IND vs WI: पूरन की आतिशी पारी से जीता वेस्टइंडीज, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरा टी20 मैच जीत लिया है। गयाना में खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। निकोलस पूरन ने 67 रन की शानदार पारी खेली।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया
  • सीरीज में 2-0 की ली बढ़त
  • निकोलस पूरन ने बनाए 67 रन
वेस्टइंडीज ने 5 मैच की T20I सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 7 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ मैच विनर साबित हुए, जिन्होंने 9वें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। अकील हुसैन ने 10 गेंद में नाबाद 16 और जोसेफ ने 10 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 40 गेंद पर सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिमरन हेटमायर ने 22 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने तिलक वर्मा के 51 और इशान किशन की 27 रन की पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए।
संबंधित खबरें

भारत की पारी, तिलक का अर्धशतक

संबंधित खबरें
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही और 16 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही सूर्यकुमार 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए इशान और तिलक ने 42 रन जोड़े, लेकिन 60 रन के स्कोर पर इशान किशन भी 27 रन बनाकर आउट हो गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed